फ़िज़िकल टेस्ट और लिखित परीक्षा के समय जो डॉक्युमेंट्स चाहिए

1. Delhi police Admit Card  

               physical test के लिए Delhi Police द्वारा जारी किया गया एड्मिट कार्ड | 
2.Caste Certificate = यदि उम्मीदवार SC/ST या OBC से संबन्धित है तो, संबन्धित कैटेगरी का सर्टिफिकेट |
  • OBC certificate  

जिसमे Non Creamy Layer स्टेटस होना चाहिए , जो की अधिकतर दर्शाया गया ही होता है |
और सबसे खास बात यह है की यह तीन साल से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए
जैसे 2016-2017 की भर्ती मे 11-10-2013 से 08-04-2017 के बीच बना OBC सर्टिफिकेट मांगा गया |
अगर किसी के पास पुराना OBC certificate है तो उसे नया बनवा लेना चाहिए |
तीन  साल पुराना मांगने का मुख्य कारण यह है की OBC certificate मे नॉन क्रीमी लेयर स्टेटस होने की शर्त होती है, जो की समय-                    समय पर बदलती रहती है |
  • SC/ST certificate मे समय का कोई बंधन नहीं है, यह चाहे कितना भी पुराना हो |
  • यह तो सभी को पता ही होगा की जनरल उम्मीदवार के लिए जाती प्रमाण पत्र की कोई आवश्यकता नहीं होती |
3. Hill Area Certificate =  हिल एरिया के उम्मीदवार यह सर्टिफिकेट अवश्य लाये


4. Driving Licence

  •  Constable (Exe.) की भर्ती के लिए वैध रूप से बना  (LMV) Driving Licence  (Motor Cycle/ Car ) होना चाहिए |
  • ड्राइविंग लाइसेन्स से संबन्धित कुछ आवश्यक बातें है, जैसे की ये कितना भी पुराना या नया हो, पर physical test के समय होना चाहिए  |
  • लर्निंग लाइसेन्स मान्य नहीं है |
  • LMV Licence,पर  Motor Car और Motor Cycle दोनों ही लिखा होना चाहिए |
LMV License अभी बना नहीं है और आपके पास इसकी रसीद है, तो वो भी मान्य नहीं है 
5. AGE Proof Certificate = दसवीं के सर्टिफिकेट मे जो जन्म तिथि दर्ज है, वही आपकी जन्म तिथि मानी जाती है, इसलिए जन्म तिथि के लिए tenth का सर्टिफिकेट होना जरूरी है |


6. Education Certificate = constable (Exe.) के लिए न्यूनतम 12 वीं पास होना जरूरी है तो 12th का सर्टिफिकेट होना चाहिए |
शिक्षा के अन्य सर्टिफिकेट आपकी इच्छा पर है, वो अनिवार्य नहीं हैं |
7. NOC/Discharge Certificate = Ex-Servicemen के लिए यह सर्टिफिकेट लाना जरूरी है |
8. Ward’s Certificate = दिल्ली पुलिस कर्मियों के बच्चों के लिए यह सर्टिफिकेट लाना जरूरी है | जो की दिल्ली पुलिस बनाकर देती है |


At the time Computer Based Written Examination  लिखित परीक्षा के समय ये दो दस्तावेज़ जरूरी हैं 
  • Delhi police Admit Card for written test लिखित परीक्षा के लिए एड्मिट कार्ड

  •  एक फोटो लगा पहचान का असली सबूत होना चाहिए |
            नीचे बताए गए आइडैनटिटि प्रूफ मे से कोई एक प्रूफ (आरिजिनल ) लिखित परीक्षा मे होना चाहिए—
             जैसे ड्राइविंग लाइसेन्स, वोटर कार्ड, आधार कार्ड, कॉलेज या यूनिवर्सिटी द्वारा जारी किया गया पहचान पत्र, इनकम टैक्स पैन कार्ड | 
इसके अलावा Delhi police admit card पर लिखे हरेक दिशा-निर्देश को ध्यान पूर्वक पढ़ें तथा उपर्लिखित दस्तावेजों के अलावा यदि कोई अन्य दस्तावेज़ मांगा गया है तो वह भी ले जाएँ |

Comments

Popular posts from this blog

HELP LINE NUMBERS DELHI POLICE REC..

Delhi Police Constable Previous Year Question Paper:-

Delhi police constable physical test क्यों जरुरी है ?